December 26, 2024

फर्जी नौकरी की शिकायत करने पर बुजुर्ग महिला को मिल रही धमकी

0 कलेक्टर जनदर्शन और एसईसीएल मुख्यालय में जमुना बाई ने लगाई गुहार
0 कलेक्टर और निदेशक कार्मिक ने दिया न्याय दिलाने का भरोसा

कोरबा।
एसईसीएल दीपका अंतर्गत ग्राम चैनपुर की महिला जमुना बाई श्रीवास की अर्जित जमीन के एवज में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर शिवरतन नामक आदमी के द्वारा नॉकरी करने की शिकायत करने पर कार्रवाई के नाम पर रजगामार प्रबंधन पर घुमाने और शिवरतन व उसके पुत्र को शिकायत वापस लेने की धमकी देने की शिकायत की गई है।
ग्राम चैनपुर हरदीबाजार की निवासी जमुना बाई पिता स्व. ननकी पति स्व. जीवन लाल जाति श्रीवास ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि उसके नाम पर ग्राम चैनपुर तहसील हरदीबाजार जिला कोरबा में पुस्तैनी काश्तकारी जमीन खाता संख्या 560 खसरा नं. 869/7 कुल रकबा 0.25 एकड़ स्थित था। इसका कोयला उत्खनन हेतु एसईसीएल दीपका परियोजना ने अधिग्रहण कर लिया था। अर्जन के समय मेरे बच्चे नाबालिग थे, जिसके कारण मैंने अपने बेटे का नामांकन जमा नहीं किया था। राजस्व विभाग एवं एसईसीएल द्वारा सर्वे के दौरान जानकारी होने पर पिछले लगभग दो वर्ष से दीपका कार्यालय में अपने जमीन के एवज में अपने बेटे को रोजगार दिलाने हेतु भटक रही हूं किंतु मुझे घुमाया जा रहा है। वहीं जानकारी दी गयी है कि मेरे जमीन के एवज में किसी शिवरतन लाल नामक व्यक्ति को नौकरी दे दिया गया है, जो कोरबा क्षेत्र के रजगामार में नौकरी कर रहा है। उसने कहा है मैंने किसी भी व्यक्ति को रोजगार के लिए नामांकित नहीं किया है और न ही मेरे से सहमति ली गयी है। यदि कोई व्यक्ति मेरे जमीन के एवज में नौकरी कर रहा है तो वह पूर्णत: फर्जी है और कूटरचना कर मेरे साथ धोखा किया है। जमुना बाई ने बताया है कि मेरी बार-बार शिकायत के बाद कोरबा क्षेत्र व रजगामार उपक्षेत्र जांच कार्रवाई के नाम पर मुझे घुमाया जा रहा है। शिकायत करने के बाद से शिवरतन एवं उसके पुत्र प्रेम कुमार और कुछ अन्य लोग मुझे एवं मेरे बच्चों को धमकी दे रहे हैं और कभी भी अप्रिय घटना कर जान माल को क्षति पहुंचाया जा सकता है, जिससे भयभीत हूं। उसने अपनी जमीन के एवज में कूटरचना कर नौकरी तथा धमकी देने वाले शिवरतन लाल को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करने और दंडात्मक कार्रवाई करने तथा अपने पुत्र विजय कुमार को रोजगार दिलाने की मांग किया है।

0 गरीबी और भूखमरी में गुजर रहा है जमुनाबाई और उसके परिवार की जिंदगी
वृद्धा जमुना बाई के पिता ननकी ने अपने 3 पुत्रियों के नाम पर अपनी चैनपुर स्थित पुस्तैनी जमीन का बंटवारा कर दिया था। इसमे 25 डिसमिल जमुना बाई के हिस्से में आया था। शादी के उपरांत वह अपने पति जीवन लाल के साथ अपने ससुराल लक्षनपुर चांपा में रहने लगी थी। अज्ञानतावश वह दीपका में अर्जित जमीन के बदले रोजगार के लिए आवेदन नहीं करा पायी। दो वर्ष पूर्व सर्वे के दौरान उसे जानकारी मिलने पर दीपका परियोजना का चक्कर लगा रही थी। उसकी शिकायत के आधार पर कोरबा क्षेत्र अंतर्गत रजगामार खदान में शिवरतन लाल नामक व्यक्ति के फर्जी नौकरी करने की जांच कार्रवाई चल रही है। कुछ वर्ष पूर्व जमुना बाई के पति जीवनलाल का निधन हो चुका है और वह अपने तीन पुत्रों के साथ किसी तरह से गरीबी और तंगहाली में गुजारा कर रहीं है।

Spread the word