December 26, 2024

बाल सदन विद्यालय में किया गया योगा का आयोजन

कोरबा। भारत एल्यूमिनियम कर्मचारी शिक्षण समिति इंटक बालको की ओर से संचालित बाल सदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य एस.के. कौशिल ने योगा का महत्व बताते हुए सभी को योगा करने की बात कही। प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में योग का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

Spread the word