December 26, 2024

अधिकारियों का पे-स्केल अपग्रेडेशन 30 सितंबर तक नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

कोरबा। कोल इंडिया प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि 30 सितंबर तक अधिकारियों का पे-स्केल अपग्रेडेशन नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाने मजबूर होना पड़ेगा। ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव के प्रधान महासचिव पीके सिंह राठौर ने सीआईएल चेयरमैन को पत्र भेजा है। एआईएसीई ने एनसीडब्लूए 11 को सफलतापूर्वक पूरा करने और इसे लागू करने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
चेयरमैन को लिखे गए पत्र में डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेस (डीपीई) के ऑफिस मेमोरेंडम 24 नवंबर 2017 का भी उल्लेख करते हुए कहा गया है कि एनसीडब्लूए 11 के लागू होने से कामगारों और अधिकारियों के बीच में वेतन विवाद का टकराव और बढ़ जाएगा, इसलिए अधिकारियों को व्यक्तिगत वेतन पैकेज के माध्यम से वेतन सुरक्षा प्रदान करना होगा। सीआईएल ने कहा है कि यदि 30 सितंबर तक वेतन विवाद को खत्म नहीं किया तो अधिकारी आंदोलन का रास्ता अपनाने मजबूर होंगे।

Spread the word