December 26, 2024

हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा नेता केदारनाथ

0 जूनियर क्लब दर्री के पास एक तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर
कोरबा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता केदारनाथ अग्रवाल बीती अर्धरात्रि को उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी कार को सामने से आ रही एक अन्य कार ने जबरदस्त ठोकर मार दी।

केदारनाथ अग्रवाल पत्नी, पोती और ड्राइवर के साथ कटघोरा से एक शादी समारोह में शामिल होने के पश्चात वापस लौट रहे थे। सीएसईबी कॉलोनी दर्री के जूनियर क्लब के पास उनकी कार पहुंची ही थी तभी सामने से एक कार तीव्र गति से आई और अनियंत्रित होकर इनकी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सुखद संयोग रहा कि केदारनाथ अग्रवाल की गाड़ी के सभी एयर बैग खुल गए और सभी कार सवार लोगों के प्राण बच गए। केदारनाथ की पत्नी को मामूली चोट आई थी जिन्हें रात में ही चिकित्सक के पास ले जाया गया था। प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें भी घर जाने दिया गया। दुर्घटना जिस वक्त हुई उससे हुई तेज आवाज के कारण काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल को देख लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर को धन्यवाद दिया कि वह परिवार के साथ सकुशल थे। घटना की सूचना दर्री पुलिस को दे दी गई। केदारनाथ अग्रवाल की गाड़ी को ठोकर मारने वाले कार में सवार लोगों की तलाश की जा रही है। जिस अनियंत्रित गति से वह कार चल रही थी उससे स्पष्ट है कि कार चालक और उसमें सवार अन्य लोग शराब के नशे में थे।

Spread the word