December 26, 2024

करंट प्रवाहित तार गिरा बाइक पर, सवार की जलकर मौत

0 पूजा के लिए फूल तोड़ने गया था मृतक
कोरबा।
जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में युवक और बाइक जलकर खाक हो गए। करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
जानकारी के मुताबिक नोनबिर्रा से लगे ग्राम सेन्द्रीपाली निवासी ताराचंद अग्रवाल पूजापाठ के लिए फूल तोड़ने निकला था कि सड़क पर ही उसके ऊपर 11 केवी का करंट प्रवाहित तार टूट कर गिर गया। तार उसके बाइक से होते हुए गीली जमीन को भी छू गया, जिससे करंट का प्रवाह जमीन के साथ उसके बाइक और शरीर पर हो गया और वाहन जलने लगा। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से ताराचंद की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। घटना की सूचना मिलने उपरांत मौके पर करतला पुलिस पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई की।

Spread the word