विद्युत विभाग के दोषी अधिकारियों पर हो अपराध दर्ज : बद्री अग्रवाल
0 हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से बाइक सवार की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, प्रदेश सरकार मौन
कोरबा। जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। एक युवक के ऊपर 11 केवी की बिजली लाइन गिर गई, जिससे जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई है। वह बाइक से फूल तोड़ने जा रहा था। उसी दौरान यह हादसा हो गया। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।
सेंद्रीपाली निवासी ताराचंद अग्रवाल (40) की गांव में ही राशन की दुकान है। वह रोज की तरह रविवार सुबह भी गांव के नर्सरी में फूल लेने जा रहा था। उसी वक्त बिजली तार उसके ऊपर टूटकर गिरा और व्यक्ति जल कर काल के गाल में समय गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने मृत आत्मा की शांति और परिवार को संबल प्रदान करने हेतु भगवान से प्रार्थना की है। अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिला ऊर्जाधानी के नाम से जाना जाता है लेकिन कोरबा विद्युत व्यवस्था की स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है। इस तरह की घटना कोरबा में पहली बार हुई है जो पूरी तरह से भूपेश सरकार एवं विद्युत विभाग की लापरवाही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों पर अपराध दर्ज होना चाहिए, साथ ही मृतक व्यक्ति के परिजन को 20 लाख रुपये की मुआवजा राशि भी सरकार को देनी चाहिए। जब भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश के लखीमपुर जाकर 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते हैं तो कोरबा में भी उन्हें 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता परिवार को देते हुए दोषी अधिकारियों पर अपराध दर्ज करने के निर्देश देने चाहिए।