स्वामी आत्मानंद स्कूल पाली में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
0 विधायक केरकेट्टा एवं श्रम मंडल सदस्य ठाकुर ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर कराया शाला प्रवेश
कोरबा (पाली)। पूरे क्षेत्र में शाला प्रवेश उत्सव की धूम है और बच्चे अभिभावक सहित शिक्षक भी नए शिक्षा सत्र को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसी कड़ी में पाली स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राओं का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान व मुंह मीठा करा कर शाला प्रवेश कराया गया।
सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत कर छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने नवप्रवेशी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर साथ ही पुस्तकों का वितरण कर शाला प्रवेश कराया। वहीं श्रम कल्याण मंडल सदस्य सदस्य नवीन सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद ने मानवता की सेवा और शिक्षा लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके विचार से ही प्रभावित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2020 को की। यह बड़े हर्ष की बात है कि इस योजना से प्रदेश के लाखों बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के इस नवाचार की चर्चा देशभर में हो रही है। मंचीय आयोजन के बाद साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, जिला कांग्रेस सचिव रघुवीर दुबे, रत्नेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, अंशुमन पांडे, जशवंत लकड़ा, गजेंद्र सिंह, आगरदास, पंकज जायसवाल, जनीराम विनायक, जानकी प्रताप सिंह, विखं शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू, हाई स्कूल प्राचार्य पीके साहू, शिक्षिका बग्गा, वर्मा, तन्मय, प्रीति सिंह, बीआरसी जायसवाल, सहायक शिक्षा अधिकारी मनीराम मरकाम सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपाथित थे।