December 26, 2024

बूथ स्तरीय बैठक में भूपेश सरकार की योजनाओं का किया गया प्रचार-प्रसार

विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़ियानार में बूथ क्रमांक 185 में कांग्रेस के बूथ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक सेक्टर प्रभारी श्रवण कुमार कश्यप के उपस्थिति में रखी गई। बूथ स्तर पर बैठक कर भूपेश सरकार के योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमतों से जिताने के लिए आव्हान किया गया।
इस अवसर पर रामदुलार कश्यप महामंत्री कांग्रेस पिछड़ा वर्ग कटघोरा, अमित कंवर बूथ अध्यक्ष, कुमार सिंह कंवर, महेश दास, संतोष कुमार बूथ उपाध्यक्ष, पंचू सिंह कंवर बूथ सचिव, जय सिंह कंवर कोषाध्यक्ष, संतु दास, श्रीपाल कंवर, बसंता बाई, समार बाई, लक्ष्मीन बाई, कुसुम बाई, हीराबाई, पाल सिंह, विनय कंवर, हर प्रसाद, तेजराम श्रीवास, रामायण सिंह भागवत, राधे सहित मुड़ियानार के बूथ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word