December 26, 2024

एनएच का विवाद बढ़ा, ठेकेदार के कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

0 उरगा पुलिस से की गई मामले की शिकायत
कोरबा।
कोरबा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में विवाद का साया पड़ गया है। मुआवजा लेकर जमीन खाली नहीं करने से जहां कार्य में देरी हो रही है, तो दूसरी ओर कई ग्रामीणों ने ठेकेदार के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत उरगा पुलिस से की है।
ग्राम पताढ़ी निवासी जगदीश श्रीवास ने मामले की शिकायत करते हुए कहा है कि गांव में उसकी दुकान व मकान है। दुकान से ही वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। अभी बारिश का समय है। उसकी जमीन खसरा नंबर 422/1 को सड़क निर्माण चौड़ीकरण में अर्जित किया गया है। जमीन का मुआवजा प्रकरण के संबंध में उसके द्वारा संबंधित विभाग में जाने पर किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा मुआवजा की बात कही जाती है। ठेकेदार के कर्मचारियों ने मकान व दुकान को 22 जून की शाम 6 बजे तोड़ दिया है। ठेकेदार के कर्मचारी पीयूष मदान और संदीप तथा अन्य ने बल पूर्वक उसके साथ धक्का मुक्की की। संबंधितों पर उसने कार्रवाई की मांग की है।
इसी तरह ग्राम पताढ़ी में निवासरत संदीप कंवर (54) ने भी उरगा पुलिस से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि उसके निवास से लगा हुआ राईस मिल संचालित था। राईस मिल के बीच स्थित घरेलू मीटर लगा हुआ था, जिसे जेसीबी से उखाड़कर अपने साथ ले गए हैं। इस कारण से उसके घर की वायरिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी होने पर जेसीबी चालक से पूछने पर उसने बताया कि ठेकेदार निरंजन सिंह व पीयूष के कहने पर मीटर उखाड़ा गया है। निरंजन व पीयूष को बुलाकर उसकी अनुपस्थिति में मीटर उखाड़े जाने को लेकर आक्रोश जाहिर किया गया। इस पर निरंजन सिंह ने जातिगत गाली-गलौच करते हुए उसको धमकाया। मामले में उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा ग्रामीणों ने भी इस तरह की शिकायत दर्ज कराते हुए ठेका कंपनी के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Spread the word