December 25, 2024

प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश

0 ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 6 जुलाई
कोरबा।
प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में कक्षा 11वीं की रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 6 जुलाई रात्रि 12 बजे तक मंगाए गए हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट https://eklavya.cg.nic/PRSMS/Student-Admission-Detail पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 7, 8 एवं 9 जुलाई तथा प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 16 जुलाई दिन रविवार को सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे निर्धारित की गई है। परीक्षा में शामिल होने हेतु अभ्यर्थी को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विद्यार्थी प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म निर्धारित समयावधि में भर सकते हैं। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। उक्त परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी के लिए www.eklavya.cg.nic.in का अवलोकन किया जा सकता है।

Spread the word