December 25, 2024

पहली बारिश में ही बहा गुंजन नाला का रपटा

0 दर्जनों गांव का संपर्क टूटा
कोरबा। मानसून की पहली बारिश ने ही जिले को तरबतर कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश से कच्चे पक्के रास्ते प्रभावित हो रहे हैं। पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के कारण कोरबा-बिलासपुर जिले को जोडऩे वाला पाली-पोंडी के गुंजन नाला का रपटा (अस्थाई सड़क) का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बह गया है, जिससे दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है। इन्हें 25 किलोमीटर का अतिरिक्त फासला तय करना पड़ रहा है।
जिले के पाली विकासखंड के पाली पोंड़ी मार्ग में केराझरिया में गुंजन नाला है, जो कोरबा एवं बिलासपुर जिले को जोड़ता है। इस नाला पर स्थित ब्रिटिश कालीन पुल कुछ वर्ष पहले तेज बारिश में बह गया था, जिसकी जगह नए पुल तैयार किया जा रहा है। फिलहाल अस्थाई सड़क (रपटा) के माध्यम से मार्ग पर आवागमन हो रहा था। पिछले दो दिन से हो रही बारिश से यह अस्थाई सड़क का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार शाम 6 बजे बह गया। इसके कारण केराझरिया, पोंड़ी, फुलवारी मार्ग से रतनपुर, बिलासपुर तक आवागमन टूट गया है। मामले में जिले के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से उनका पक्ष लेने संपर्क किया गया। कॉल रिसीव नहीं करने के चलते उनका पक्ष नहीं आ सका है। क्षेत्र के जागरूक लोगों ने बताया कि पुल निर्माण की टेंडर अवधि की खत्म हो गई, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका। सुस्त कार्य गति के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गुंजन नाला के टूटने से पुलाली, पोंड़ी, बतरा लहरापारा, कर्रा कोडार, चनवारी नवापारा, पोलमी, निरधी, धावा, सिल्ली, परसदा, शिवपुर सहि त दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है। अब पाली से पोंड़ी होकर रतनपुर जाने सैला, लाफा पुलाली होते पोंड़ी पहुंचने 25 किमी का लंबा फासला तय करना पड़ेगा।

Spread the word