November 7, 2024

नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा करा कराया गया शाला प्रवेश

0 सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम पंचायत उतरदा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय एवं संकुल केंद्र उतरदा के संयुक्त तत्वावधान में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप राठौर विधायक प्रतिनिधि हरदीबाजार, सरपंच ओंकार सिंह नेटी, उप सरपंच इंद्रसेन यादव, भूतपूर्व छात्र मनमोहन राठौर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने सरस्वती साइकिल योजना और शाला प्रवेश उत्सव के उद्देश्यों को बताते हुए समस्त विद्यार्थी एवं पालकों से निवेदन किया कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजें जिससे कि उनके शिक्षा के स्तर में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम को उत्तम सिंह मरावी, घनश्याम प्रसाद भास्कर, वंदना लहरे, दिलीप सिंगोर, सीआर आदित्य, ठंडा बाई, सरस्वती नेताम एवं बैशाखू प्रसाद ने संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़लिखकर अपने भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय एवं संकुल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राकेश टंडन ने करते हुए कहा कि साइकिल वितरण बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। यह कक्षा नवमी में नव प्रवेशी छात्राओं के लिए है। कक्षा छठवीं में नव प्रवेशी छात्राओं को कन्या प्रोत्साहन राशि के अंतर्गत धनराशि शासन की ओर से प्रदान की जाती है।

Spread the word