November 7, 2024

विश्वाधारम संस्था ने प्राथमिक शाला रंगोले के बच्चों को बांटी सामग्री

0 विद्यालय में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
कोरबा (पाली)।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली के मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला रंगोले संकुल धौराभाठा प्रांगण में प्रवेशोत्सव मनाया गया। झांझ मंजीरे व मांदर की पारंपरिक आवाज के साथ बच्चों के भाल पर तिलक, टोपी, पुष्प माला, आरती व मुह मीठा करने के साथ ही फीता कटवाकर शासकीय नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक, गणवेश, प्रबंधन समिति व पालकों के हस्तकमल से वितरित किया गया। उपस्थित समस्त लोगों को खीर पूड़ी व सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि विश्वाधारम (रक्त मित्र) के संस्थापक चंद्रकांत साहू ने बच्चों को स्कूल आने के फायदे, राष्ट्र सेवा, रक्तदान का महत्व बताया। सीएसी वीरेंद्र जगत ने बच्चों को स्कूल आने तथा शासन की नि:शुल्क सुविधाओं को गिना कर शाला आने प्रेरित किया। इससे पहले अतिथियों चंद्रकांत साहू, रंजीता साहू, माताजी धनेश्वरी विश्वकर्मा, रश्मि विश्वकर्मा, ओम कांत, नीरा, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरन दास, सीएसी जगत का स्वागत उपस्थित 400 लोगों ने पुष्प वर्षा व ताली बजाकर किया। मां महाश्वेता, छतीसगढ़ महतारी, भारत माता की विधिवत पूजा दीप धूप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
40 बच्चों को 39 हजार कीमत की सामग्री विश्वाधारम संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू व रंजीता साहू की ओर से प्रतिदिन स्कूल आने प्रेरित करने के उद्देश्य से शिक्षा में काम आने वाली आवश्यक चीजे स्लेट, बॉटल, पेन, टिफिन बॉक्स, बैग, पहाड़ा कॉपी, कम्पास आदि विद्यार्थियों की खुशी के लिए नि:शुल्क प्रदान किया गया। छोटी बालिका शुभी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। सांस्कृतिक शैक्षिक कार्यक्रम बीआर रात्रे शिक्षक की टीम ने प्रस्तुत किया। संचालन शिक्षक सुनील जायसवाल ने किया। शिक्षकों में उत्तरा साहू, शत्रुहन कंवर, प्रेम सोनी, शत्रुहन महंत, ईश्वरी देवी, सुशीला महंत, लता महंत, ओमप्रकाश, राजमती, संतोषी पैकरा, रामायण कुंवर, सम्मत, मछिंदरा बाई पंच, फूल कुंवर, चैन दास, कंवलदास, परदेशी सहित समस्त ग्रामवासी, माताएं, पालक व स्व-सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word