December 23, 2024

 दबंग दरोगा के प्रमोशन पर शहर पहुंचे छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार अनुज शर्मा, करेंगे रोड शो, 10 को होगी प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज.

कोरबा:/आशुतोष शर्मा

 छग के दबंग दरोगा याने छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सुपरस्टार और पद्मश्री से सम्मानित अनुज शर्मा ने अपनी नयी फिल्म दबंग दरोग का प्रमोशन कोरबा आकर किया. इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता भी ली. पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हए उन्होंने कई अहम् मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया की उनकी नयी आनेवाली फिम दबंग दरोगा अबतक की सबसे बेहतरीन छत्तीसगढ़ी फिल्मो मे से होगी. यह पूरी तरह से एक्शन, कॉमेडी, और पारिवारिक दृश्यों से भरपूर है. अनुज शर्मा ने बताया की आने वाले दस तारीख को यह रिलीज होगी. बंछोर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक सिंह ने किया है जो की रीमा सिंह, जीत शर्मा, नेहा शर्मा और माहिरा खान जैसे बड़े छत्तीसगढ़ी सितारों से सजी है. वह आज अपने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शहर में एक रैली भी करने वाले है जिसमे वह पुलिस के गेटअप में होंगे और अपने प्रशंसकों से मिलेंगे. उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार से उन्होंने फिल्म विकास निगम स्थापना की मांग की थी जो की जल्द ही पूरी भी होने वाली है.

Spread the word