December 23, 2024

सड़क की जर्जर स्थिति से मुर्गी से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी

हिमांशु डिक्सेना / पाली –

सड़क की जर्जर स्थिति से मुर्गी से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी

रात्रि 1:00 बजे से लगा है लंबा जाम

घंटों जाम से लोग हो रहे हैं परेशान

बिलासपुर अंबिकापुर मार्ग पर मुर्गी से भरा इंडियन बायलर से आ रही मुर्गी गाड़ी मुनगाडीह के पास अनियंत्रित होकर पलटी। रात्रि 1:00 बजे के आसपास की घटना है जिससे रात्रि 1:00 से अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग बाधित रहा है रोड की जर्जर स्थिति के चलते गाड़ी पलटी है गाड़ी में मुर्गियां लोड थी ।जबकि जानकारी अनुसार सभी मुर्गीयां मर चुकी है आय दिन इस जगह पर इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे यहां पर आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस आय दिन होने वाली घटनाओं का कौन होगा जवाबदार यह देखने वाला विषय है कि कब तक PWD इस इस रोड पर ध्यान देती है यह सोचनीय विषय है जबकि यह मुख्य मार्ग है यहां से सभी अधिकारी , जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है उसके बावजूद इस सड़क पर किसी का भी ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ है यही हाल कटघोरा मुख्य मार्ग का भी जो पूरी तरह से खत्म हो गई है लेकिन न जाने प्रशासन कब अपनी नींद से जागेगा…. यह तो समय ही बताएगा…..

Spread the word