December 26, 2024

पीसीसी अध्यक्ष मरकाम के चार वर्ष पूर्ण होने पर विधायक कंवर ने मरीजों को बांटे फल

0 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जाना कुशलक्षेम
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
छत्तीसगढ़ सरकार में प्रदेश अध्यक्ष पद पर मोहन मरकाम के कुशलता पूर्वक 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर गुरुवार को हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों का हाल चाल जाना और उन्हें फल वितरण किया।

इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष कटघोरा रामशरण कंवर, बीज निगम सदस्य रमेश अहीर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष बाबूलाल राठौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. ए.एन. कंवर, महिला ब्लॉक अध्यक्ष पीलू चौहान, दिलीप राठौर, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मयंक राठौर, निगरानी समिति सदस्य युवा कांग्रेस नेता लक्ष्मी बंजारे, शरद गुप्ता, अमित श्रीवास, सोनू नामदेव, चंद्रिका प्रजापति, सत्या कंवर, सराईसिंगार सरपंच प्रतिनिधि राकेश राज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word