December 26, 2024

कामबंद आंदोलन करेगा विद्युत ठेका श्रमिक संघ

कोरबा। डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसमिशन और जनरेशन कंपनी के ठेका कर्मी विद्युत ठेका श्रमिक संघ के बैनर तले शुक्रवार को काम बंद आंदोलन करेगा।
बीते 19 मई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से ठेका श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को ज्ञापन के माध्यम से विद्युत विभाग व शासन को अवगत कराया था। साथ ही मांगों एवं समस्याओं का निवारण नहीं होने की स्थिति में एक दिवसीय काम बंद आंदोलन के लिए बाध्यता से अवगत कराया गया था। ठेका श्रमिकों की मांगों एवं समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर संघ ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों एवं शासन, प्रशासन को 30 जून को एक दिवसीय कामबंद आंदोलन की लिखित सूचना दे दी है। ठेका कर्मी सुबह 9 बजे से 1 जुलाई को सुबह 9 बजे तक 24 घंटे काम बंद आंदोलन करेंगे।

Spread the word