March 18, 2025

कटघोरा पहुंचे डिप्टी सीएम सिंहदेव का किया गया जोशील स्वागत

कोरबा। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का कटघोरा पहुंचने पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। सिंहदेव आज अंबिकापुर से रायपुर जा रहे थे और इस दौरान कुछ समय के लिए कटघोरा में रुके। यहां विधायक पुरुषोत्तम कंवर के नेतृत्व में डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जय-वीरू का जुमला पुराना हो गया है और अब काका-बाबा का नया नारा शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका वे बेहतर निर्वहन करेंगे। सीएम के पद को लेकर कहा कि इस पर पहला अधिकार कप्तान का होता है। स्वागत अवसर पर मुख्य रूप कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, राजीव लखनपाल, डॉ. शेख इस्तियाक, चंदन बघेल, विधायक प्रतिनिधि राज जायसवाल, जय कंवर, शिवम गुप्ता, लक्ष्मीकांत कंवर, शिवम राय, पवन शर्मा, अशरफ मेमन, देवेंद्र कौशिक, आशुतोष शर्मा, फरीद खान, अमर जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Spread the word