November 24, 2024

दादी-पोती को बंधक बनाकर डकैती करने के दो आरोपी पकड़े गए, चार की तलाश जारी

0 एमपी नगर कॉलोनी में लूटपाट की वारदात को दिया गया था अंजाम
कोरबा।
एमपी नगर कॉलोनी में दादी और पोती को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चार आरोपी फरार हैं। आरोपियों की संख्या बढ़ने के साथ ही लूट का यह मामला अब डकैती में तब्दील हो गया है। पुलिस ने 20 लाख रुपये के जेवरात व नकदी रकम जब्त किए हैं।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 24 जून को रात करीब 8 बजे प्रार्थिया रितु निर्मलकर अपनी दादी रंभा बाई के साथ एलआईजी-8 एमपी नगर निवास में थी। तब 4 नकाबपोश घर में जबरन घुसकर सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी रकम लूट कर भाग गये थे। सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर थाना सिविल लाइन एवं साइबर सेल की टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं आने जाने के रास्तों का चेकिंग किया। घटना स्थल पर फॉरेसिंक टीम फोटोग्राफर, डाग स्क्वाड को बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग चार टीम बनाई। साइबर सेल और थाना रामुपर के स्टॉफ माल मशरुका समेत आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई थी। दो टीमें तकनीकी रूप से सीसीटीवी कैमरे को चेक करने में एवं एक टीम मोबाइल तकनीकी विश्लेषण, एक टीम मैदानी क्षेत्र में लगी हुई थी। परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर प्रार्थिया की मां सुमन निर्मलकर ने बताया कि घर में दो दिन पहले भोला उर्फ प्रकाश निर्मलकर तथा अनिल महाराज आये थे। वे लोग बदमाश प्रवृति के हैं मुझे आशंका है कि वे लोग ही मेरे घर में यह घटना कराये होंगे। जो चार व्यक्ति लूटपाट किए थे उसमें भोला उर्फ प्रकाश एवं अनिल महाराज नहीं थे। फिर भी पुलिस दोनों पर अपना काम कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि प्रार्थिया का भांजा भोला एवं अनिल महाराज ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीम बनाकर ग्राम अमोरा अकलतरा जाकर भोला उर्फ प्रकाश निर्मलकर (27) पिता रामरतन निमर्लकर एवं उसके साथी अनिल शर्मा उर्फ महाराज (36) पिता स्व. उद्धव प्रसाद शर्मा को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पहले तो घटना करने से इनकार किया। बाद में कड़ी पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि आईपीएल मैच में सट्टा खेलने के दौरान आरोपी के ऊपर 5 लाख का कर्जा हो गया था। जो अन्य आरोपियों अनिल शर्मा, सेंटी उर्फ निखिल, कैलास कुर्रे, सुरज धृतलहरे एवं अश्वनी उर्फ पिल्लू सभी निवासी अमोरा मिलकर एवं आरोपियों के अन्य साथी के ऊपर भी कर्जा का दबाव था।
आरोपी ने बताया कि मामा राजकुमार निर्मलकर के पास काफी पैसा और सोना चांदी है और वे लोग कुछ दिनों से घर में भी नहीं है। इसके बाद दिनांक 22 जून को क्विड कार क्रमांक सीजी 11 एव्ही 8487 से अमोरा से कोरबा राजकुमार निर्मलकर के घर नानी और बहन को नरियरा से छोड़ने आये थे। घर को तथा आसपास के इलाके को अच्छी तरह घूमकर देख लिये थे। 23 जून को आरोपियों अनिल शर्मा (महाराज), सेन्टी उर्फ निखिल, कैलास कुर्रे, सुरज घृतलहरे सभी निवासी अमोरा तथा अश्वनी उर्फ पिल्लू सभी क्विड कार में कोरबा आकर प्रार्थिया के घर एवं आसपास के इलाके को रेकी कर योजना बनाए। योजना मुताबिक 24 जून को आरोपी लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 एपी 3157 में सेन्टी उर्फ निखिल, टिल्लू और कैलाश तथा अनिल शर्मा की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डिलक्स काले कलर की बिना नंबर प्लेट में अनिल शर्मा तथा सूरज बैठकर कोरबा आये, जो भोला एवं अनिल शर्मा घर के नीचे देख रहे थे। सेन्टी उर्फ निखिल, पिल्लू सूरज और कैलाश मुंह में कपड़ा बांध कर घर में घुसे तथा करीब आधे घंटे बाद वहां से एक सफेद झोले में सोना-चांदी और नगद रकम को लूट कर भाग गए। सभी अपने-अपने मोटरसाइकिल में अमोरा पहुंच गये। लूट के अन्य चार आरोपी फरार हैं।
0 जब्त किया गया भारी-भरकम मशरूका
आरोपियों से नकद 1 लाख 60 हजार रुपये, सोने का दो मंगलसूत्र, सोने का एक रानी हार, सोने का झुमका, सोने की तीन जोड़ी झोलवाला झुमका, सोने का एक जोड़ी लटकन चैन, सोने का एक जोड़ी टॉप्स, एक सोने का ईयर रिंग, सोने का एक चैन, सोने का दो जोड़ी कंगन बरामद किया गया है। आरोपियों से चांदी का एक करधन, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी हाथ पोस, एक जोड़ी छोटा पायल, एक चांदी का काजल दान, एक जोड़ी चांदी का सिदूर डिब्बी, एक चाबी छल्ला, दो जोडी चांदी का बड़ा बिछिया, एक जोड़ी कंगन, 30 चांदी सिक्का जिसमें गणेश और लक्ष्मी का चित्र बना हुआ है को जब्त किया गया है।

Spread the word