December 23, 2024

चोढ़ा में हुई कांग्रेस के बूथ कमेटी की बैठक

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर के निर्देशानुसार कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चोढ़ा में कांग्रेस की बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस की रीति नीति के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। कांग्रेस सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विधायक प्रतिनिधि भैयाराम यादव ने लोगों को बताया। बैठक में अमृतलाल करपे, गिरधर सिंह करपे, ओम प्रकाश यादव, अनिल पोर्ते, सुखसागर करपे, वीरेंद्र करपे, जितेंद्र राज, रवि कुमार उर्रे, मनोहर कुमार उर्रे, शिवकुमार करपे, धीरेंद्र करपे, दिलीप उइके, निर्मल कुसरो, लताबाई, लीलाबाई उर्रे, सरोज करपे, वृंदाबाई उर्रे, गौरी बाई उइके, शिला आदि उपस्थित रहे।

Spread the word