November 7, 2024

ऊर्जा, जल संरक्षण तथा प्राकृतिक संसाधनों का पुन: उपयोग सतत विकास के लिए जरूरी

0 गोदग्राम भादा में दिवा शिविर का आयोजन
कोरबा।
हरियाली छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत करते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने गोद ग्राम भादा में हसदेव नदी के तट पर ग्रामवासियों को साथ लेकर मंत्रोचार के साथ पीपल व वटवृक्ष का पौधा रोपित किया। साथ ही उसकी सुरक्षा का प्रबंध करते हुए सभी ने पौध संरक्षण की शपथ ली।
करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तरदा का आश्रित ग्राम भादा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर तथा कमला नेहरू महाविद्यालय की रासेयो इकाई का चयनित गोद ग्राम है। रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में दिवा शिविर का आयोजन कर हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण तथा पौध संरक्षण का महत्व समझाया गया। स्वस्थ व सुखी जीवन का मार्ग योग है, इसे आत्मसात करते हुए ग्रामवासी स्वयंसवकों को योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम, ध्यान का अभ्यास जिला संगठक वाईके तिवारी ने करवाया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासी बच्चों को मिशन लाइफ के बिंदुओं की जानकारी देते हुए ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक का उपयोग न करने के छोटे छोटे उपायों, सुधारों व व्यवहार परिवर्तन की जानकारी प्रदान की गई। वर्षा के बूंद-बूंद जल का संचय हो इस दिशा में वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाने तथा स्वच्छता के उपाय अपनाकर मौसमी बीमारियों से बचने के संबंध में ग्रामवासी बच्चों को आवश्यक समझाइश दी गई।

स्वच्छता, पौधारोपण, बच्चों की शिक्षा, पोषण, टीकाकरण आदि से संबंधित जागरूकता के नारों का वाचन करते हुए स्वयंसवकों ने गांव का भ्रमण किया। ग्राम की आंगनबाड़ी सहायिका कंचन यादव तथा मितानिनों के साथ मिलकर ग्राम में बच्चों व गर्भवती माताओं के टीकाकरण, टीबी तथा सिकलसेल एनीमिया के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद के विचारों का समावेश करते हुए शिक्षा व संस्कारों के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, मानसिक, आत्मिक विकास पर जोर देते हुए प्रेरक कहानियां सुनाई गई। कार्यक्रम में ग्राम के फिरत राम यादव, केशव दास महंत, संतोष यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। दिवा शिविर के आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय, प्रीति द्विवेदी के अलावा वरिष्ठ स्वयंसेवक अभय सिंह जगत, आशीष यादव, किशन यादव, वर्चला तिवारी, सोनल यादव, ललिता यादव, तानिया यादव, उदय महंत, धीरज यादव, प्रियांशु यादव, आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा।
0 राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता में भाग लेंगे रासेयो स्वयंसेवक
युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 1 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले के विद्यालयों व महाविद्यालयों के स्वयंसेवक ऑनलाइन पंजीकृत होकर जल प्रबंधन, प्लास्टिक व गैर बायोडिग्रेडेबल सामग्री के उपयोग को खत्म करने, पेड़ों की कटाई रोकने, प्राकृतिक संसाधनों के पुन: उपयोग, जलवायु नियंत्रण आदि विषयों पर रैली, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, वाल पेंटिंग, गोष्ठी, कार्यशाला आदि कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए पर्यावरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे और आयोजनों के माध्यम से समाज को जोड़ने व जागरूक करने का कार्य करेंगे।

Spread the word