December 23, 2024

मुढ़ाली निवासी अर्जुन राठौर पत्नी देववती कि घर वापसी, परिवार में ख़ुशी

कोरबा (हरदीबाजार)। हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम मुढ़ाली निवासी अर्जुन राठौर अपनी पत्नी देववती राठौर के साथ मंगलवार 28 जून को सुबह-सुबह बिना बताए घर से कहीं चले गए थे । परिजन दो दिन से आसपास, रिस्तेदारों में खोजबीन किए, लेकिन कहीं पता नहीं चला। हताश होकर बड़े पुत्र सुरेंद्र राठौर ने 1 जुलाई को हरदीबाजार थाना पहुंच कर गुम होने की लिखित सूचना दी। इस पर हरदीबाजार थाना में गुम इंसान कायम कर पति-पत्नी की तलाश शुरू कर दी थी । 3 जुलाई सोमवार को सुरेंद्र व नरेंद्र राठौर के माता-पिता अपने गृह ग्राम मूढाली वापस आ गए। उन्होंने बताया कि हम दोनों वृंदावन धाम चले गए थे जहां भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर मूढाली वापस आये। माता पिता के आने से परिवार में ख़ुशी वापस आ गई है।

Spread the word