December 23, 2024

लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल की नई कार्यकारिणी ने ली सेवा की शपथ

कोरबा। लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल की नई कार्यकारिणी ने बताती स्थित सुरम्य वातावरण सेठ छोटेलाल बगीचा के प्रांगण में सेवा की शपथ ली। शपथ अधिकारी एमजेएफ लॉयन पवन शर्मा ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लॉयन विजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पीडिजी एमजेएफ लॉयन रंजना क्षेत्रपाल, पीडिजी पीएमजेएफ लॉयन डॉ. राजकुमार अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर लॉयन अनिल अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लॉयन नूतन राजवाड़े ने की।
मुख्य अतिथि ने कहा कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सेवा संस्थान है और इस संस्था से जुड़कर कोई भी व्यक्ति गर्व का अनुभव करता है। लॉयन क्षेत्रपाल ने कहा कि आप जितनी ऊंचाई में जाओगे, उसके लिए अपने आपको मानसिक रूप से हल्का होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई मूल्य नहीं है, यह अमूल्य है। लॉयन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि आगामी 2 वर्षों में हम लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल को देश के टॉप टेन क्लबों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए सेवा भावी सदस्य सेवा कार्यों को नया आयाम देने के लिए संकल्प लें।

समारोह में प्रमुख रूप से नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव सुभाष अनंत, पार्वती दास, उपाध्यक्ष प्रथम-लायन सुरेन्द्र कुमार डनसेना, उपाध्यक्ष द्वितीय-लायन अनिता चटर्जी, सह सचिव-लायन ऋषि थवाईत, सह कोषाध्यक्ष-लायन नेहा साहू, टेल ट्विस्टर-लायन ज्योति साहू, टेमर- लायन माघी लाल कंवर, पी.आर.ओ. मार्केटिंग कम्यूनिकेशन चेयरपर्सन, लायन मनीष पानिक, मेम्बरशीप चेयरपर्सन लायन प्रेमलता अग्रवाल, एलसीआईएफ चेयरपर्स, लायन दीपक जायसवाल, सर्विस चेयरपर्सन लायन कमलेश वैष्णव, संचालक मंडल-लायन भोजराम राजवाड़े, लायन विजय अग्रवाल, लायन त्रिलोकचंद अग्रवाल, लायन श्यामल मल्लिक, लायन संदीप कंवर, लायन दर्शन अग्रवाल, लायन मधुपाल, लायन आशीष अग्रवाल, लायन अनिता कोसरे, लायन रितेश शाह सहित डॉ. जयपाल सिंह, सेवानिवृत्त सीईओ आरएस राठिया, डॉ. जीपी नेताम, डॉ. दिलीप सारस्वत, डॉ. भावना राठिया, डॉ. एमएल भारिया, बीटगार्ड सुनीता राज, सरपंच बालेश्वर राठिया, उपसरपंच सीताराम झारिया सहित काफी संख्या में लॉयन एवं बताती एवं कोरकोमा के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 लॉयन विजय अग्रवाल का सम्मान
कोरबा के समाज सेवी लॉयन विजय अग्रवाल सत्र 2023-24 के लिए निर्विरोध द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित हुए। उनकी इस उपलब्धि पर लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल ने समारोह में उनका सम्मान किया। लॉयन राजकुमार अग्रवाल के जन्मोत्सव एवं शपथ समारोह में रॉक स्टॉर अनीस मेमन का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था।
0 ग्रामीण चिकित्सकों का सम्मान
लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल ने 1 जुलाई डॉक्टर्स डे पर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा दे रहे चिकित्सकों का सम्मान कर गौरवान्वित हुआ। सम्मानित चिकित्सकों में डॉ. भावना राठिया, डॉ. जीपी नेताम, डॉ. दिलीप सारस्वत, डॉ. एमएल भारिया, डॉ. जयपाल सिंह शामिल हैं। नागरिक सम्मान में ग्राम पटेल मंगल सिंह राठिया, नर्सरी प्रकृति के संचालक दिनेश कुमार, बताती कोटवार सहाल दास महंत, पंच परस राम राठिया, सरपंच बालेश्वर राठिया, उप सरपंच सीताराम झारिया, रोजगार सहायक पारसमणी झारिया एवं पूर्व उप सरपंच रोहित कुमार शामिल हैं।
0 पौधा रोपकर किया हरित अभियान का शुभारंभ
लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल ने आगामी सत्र के लिए हरित कोरबा के तहत बताती बगीचा में सैकड़ों की संख्या में छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण कर हरित कोरबा अभियान का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों सहित उपस्थितों ने एक-एक पौधा लगाकर क्षेत्र को हरा भरा बनाने क्लब के अभियान को गति दी।
0 यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण
लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल का स्थायी प्रोजेक्ट बताती यात्री प्रतीक्षालय का अतिथियों ने लोकार्पण किया। ग्राम प्रधान मंगल सिंह ने क्लब डायरेक्टर पीएमजेएफ लॉयन डॉ. अग्रवाल से चौक में इसकी मांग की थी, ताकि धूप, बरसात में यात्री यहां आकर ठहर सकें।

Spread the word