November 7, 2024

जर्जर मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा। सर्वमंगला मंदिर से कनबेरी जाने वाले मार्ग में ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम कर दिया गया। जाम में ट्रक, ट्रेलर, कार, स्कूली बस फंसे रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे द्वारा ब्रिज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान नहर के ऊपर खुदाई की गई है। ठेकेदार के द्वारा नीचे से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी की गई है। वैकल्पिक मार्ग जर्जर हो चुका है। इसके पहले भी ज्ञापन के माध्यम से सूचना दी गयी थी। जिस पर कोई कार्यवाही नही की गई है। बरसात के प्रारम्भ में अभी वैकल्पिक मार्ग में वाहन चलाना दुर्भर हो गया है। कुछ दिनों पूर्व वाहन वैकल्पिक मार्ग पर स्लिप कर लोग हादसे का शिकार हो रहे थे। तब ठेकेदार द्वारा जर्जर सडक़ की मरम्मत की गई थी, जो कुछ दिन में जस की तस हो गयी है। ग्रामीणों की मांग है कि वैकल्पिक मार्ग का डामरीकरण किया जाए और रास्ते को सुगम बनाया जाए। मार्ग को लेकर ग्रामीण सडक़ पर आ गए है।

Spread the word