December 31, 2024

रोटरी क्लब की रुपाली अध्यक्ष, संदीप सचिव

कोरबा। रोटरी क्लब इंटरनेशनल की वार्षिक परंपरा के अनुसार रोटरी क्लब ऑफ पावर सिटी जमनीपाली के वर्ष 2023-24 के लिए डॉ. रुपाली सुनहरे को अध्यक्ष एवं संदीप शर्मा को सचिव मनोनीत किया गया। इनका कार्यकाल 1 जुलाई से 30 जून तक रहेगा। पूर्व अध्यक्ष सुधीर जैन ने कहा कि हमारे कार्यकाल में जितने भी कार्य हुए हैं उससे ज्यादा इस वर्ष होंगे, ऐसी आशा है। उसके लिए सभी को मिलकर क्लब को सहयोग करना जरूरी है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. रूपाली सुनहरे ने कहा कि रोटरी क्लब में जुडऩा सम्मान की बात है और उसमें भी एक बेहतर पद पर कार्य करना बहुत ही अच्छी बात है। रूपाली ने कहा कि हम आगामी कार्यक्रम में महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाएंगे। इसके साथ ही समाज सेवा से जुड़ी गतिविधि करवाई जाएगी। जिसमें सभी सदस्यों व पदाधिकारी से निवेदन है कि तन, मन, धन से हमें सहयोग करें। डीडी अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष) के निवास पर आयोजित बैठक में डॉक्टर्स डे पर डॉ. रूपाली सुनहरे एवं डॉ. सुधीर जैन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में डीडी अग्रवाल, मंजूशा नायर एवं संदीप शर्मा उपस्थित थे।

Spread the word