December 23, 2024

सिरली में मनाया गया संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम पंचायत सिरली में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र राठौर व जनक राम पोर्ते रहे। अध्यक्षता सरपंच सेवक राम मरावी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं विधिवत पूजा अर्चना कर किया। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमांशु डिक्सेना ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को हर रोज स्कूल आकर पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा एवं संस्कारवान बनाना है। इस अवसर पर देवकुमार, मनीराम पटेल, राधेश्याम पटेल, सुकालु राम पटेल, हिमांशु डिक्सेना, सीएसी यूएस राजवाड़े, बुद्धेश्वर प्रसाद सोनवानी, सुखदेव कैवर्त, जनकु राम पोर्ते, प्रदीप डिक्सेना, रामू खुसरो सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Spread the word