December 23, 2024

आत्मानंद विद्यालय दीपका में मनाया संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी विद्यालय दीपका में बुधवार को संकुल प्राचार्य स्तरीय शाला उत्सव शाला प्रांगण में कार्यक्रम रखा गया। सरस्वती पूजा कर शाला उत्सव दीपका संकुल झाबर संकुल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक मनाया। बच्चों को तिलक और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला विकास समिति के सदस्य अनिरुद्ध सिंह ठाकुर, विंदा चौहान प्रभारी प्राचार्य, आशा लता कौशिक संकुल समन्वयक, भावदीप दुबे, साहेब लाल कश्यप व्याख्याता, बेंजामिन, टीआर जनार्दन रहे। व्याख्याता सविता मिश्रा ने स्वागत गीत गाकर मन मोह लिया। मंच संचालन मीनल मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक विजय ठाकुर, फतेह सिंह नेटी, अनिल कौशिक, सुषमा टुटेजा, प्रेमशंकर तिवारी, अजय पटेल, प्रयाग सिंह कमार व शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित बच्चे उपस्थित रहे। शाला विकास समिति के सदस्य अनिरुद्ध सिंह ठाकुर, मनोज जायसवाल, विंदा चौहान, गया प्रसाद चंद्रा, आशा लता कौन, सीटीआर जनार्दन ने हाई स्कूल के बच्चों को पुस्तक वितरण किया। वहीं प्राथमिक व माध्यमिक शाला के सभी बच्चों को तिलक माला और मिठाई खिलाकर पुस्तक व गणवेश प्रदान किया गया।

Spread the word