December 23, 2024

वयोवृद्ध मतदाताओं का किया गया सम्मान

कोरबा। निर्वाचन विभाग कोरबा के निर्देशानुसार 80 वर्ष व इससे अधिक आयु के समस्त मतदाताओं का सम्मान किया जाना है। मतदान केन्द्रों में निवासरत मतदाताओं को मतदान केन्द्र में आमंत्रित कर अथवा उनके निवास जाकर सम्मानित करने के निर्देश के फलस्वरूप कोरबा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 196 दुरपा रोड में निवासरत वृद्ध मतदाताओं का सम्मान बूथ लेवल ऑफिसर लाजवंती दीवान ने उनके घर पहुंच कर श्रीफल भेंट कर किया। वृद्ध मतदाताओं परसराम आदिले, शिवपाल आदिले, जितेन्द्र कुमार तिवारी आदि से आग्रह भी किया गया कि वे निर्वाचन में अपने मताधिकार का निर्भर होकर उपयोग करें।

Spread the word