December 23, 2024

रंगोले सचिव के अनुपस्थित रहने से कामकाज हो रहा बाधित

0 सरपंच ने की जिला पंचायत सीईओ से शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई
0 ग्राम पंचायत में 15 वर्ष से है पदस्थ, तबादले की मांग
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
कोरबा जिला के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रंगोले की सरपंच संता बाई कंवर ने जिला पंचायत सीईओ को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है कि ग्राम पंचायत रंगोले में पदस्थ सचिव सुनील कुमार कुर्रे पिछले 15 वर्षों से कार्यरत है और अपने सचिवालय में अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित कार्य बाधित हो रहा है। सचिव के बिना अधूरा कार्य होता आ रहा है। लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
इसे लेकर ग्राम पंचायत सरपंच सहित पंचों ने सचिव के प्रति आपत्ति जताते हुए जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की है कि सचिव सुनील कुमार कुर्रे को जल्द ही ग्राम पंचायत रंगोले से अन्य स्थान पर भेजा जाए और उसकी जगह पर किसी जिम्मेदार सचिव को पदस्थ किया जाए। यह शिकायत 22 मार्च 2023 को जिला पंचायत सीईओ कंवर को ज्ञापन देकर की गई थी। इसके उपरांत अभी तक सचिव यथावत ग्राम पंचायत में पदस्थ रहकर काम कर रहा है और अपने सचिवालय में अनुपस्थित रहता है। इसे लेकर ग्राम पंचायत के सदस्यों में आक्रोश व्यापत है। सरपंच संता बाई कंवर का कहना है कि सचिव सुनील कुमार कुर्रे को अन्य स्थान पर पदस्थ किया जाए। उसके जगह दूसरे जिम्मेदार सचिव को यहां भेजा जाए। 4 माह बीत जाने के बाद भी सचिव यथावत ग्राम पंचायत रंगोले में पदस्थ हैं, जिस कारण पंचायत के कामकाज रुका हुआ है। सचिव को तत्काल दूसरी जगह स्थानांतरित कर अन्य जिम्मेदार सचिव को ग्राम पंचायत रंगोले में पदस्थ किया जाए, ताकि गांव का विकास कार्य सुचारु रूप से हो सके।

Spread the word