November 7, 2024

छग शिक्षक संघ के सिपाही 7 जुलाई के आंदोलन के लिए मैदान में डटे

कोरबा। छ.ग. शिक्षक संघ कोरबा के जिला, विकासखंड, तहसील इकाई के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों की वर्चुअल बैठक बीते 4 जुलाई को आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा, कर्मचारी अधिकारी महासंघ, मंत्रालयीन कर्मचारी संगठन, समस्त कर्मचारी-शिक्षक संगठन द्वारा शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता, केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वेतन विसंगति के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, कांग्रेस कमेटी के जन घोषणा पत्र के आधार पर चार स्तरीय वेतनमान एवं अनियमित संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने, पुराने पेंशन का लाभ सेवा 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष करने की मांग के समर्थन में 7 जुलाई को घोषित आंदोलन काम बंद हड़ताल का प्रचार -प्रसार, हड़ताल में शामिल रहने व सामूहिक अवकाश के लिए सतत संपर्क सभी विकासखंड व तहसील के अध्यक्ष अपने-अपने टीम के साथ अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जिला पदाधिकारियों के सहयोग से डटे हुए हैं। साथ ही सामूहिक अवकाश हेतु निर्धारित प्रपत्र में शिक्षकों-कर्मचारियों से फार्म भरकर जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
वर्चुअल बैठक में जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया, संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर, संभागीय संगठन मंत्री शंकर दयाल साव, सचिव हवेल सिंह अगरिया, कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, उपाध्यक्ष दया शंकर साहू, जगराम यादव, अल्पना बेंजामिन, संतोष दीवान, राधारमण श्रीवास, गजानंद दुबे, डीडी साहू, गुलाब दास महंत, आरडी श्रीवास, राजेश तिवारी, एफएल साहू, विनोद जयसवाल, राधेश्याम पटेल, राजू पुरी गोस्वामी, यज्ञ कुमार डिक्सेना, सुभाषचंद्र डड़सेना, चंद्र कुमार चंद्रा, गोरेलाल साहू, कमल दीक्षित, रामनारायण राजवाड़े, दिवाकर सिंह, विनय सिंह, दीपिका भगत, अमृता कंवर, दुल्लीसिंह जगत, आरपी दुबे, रमाकांत पटवा, आत्माराम खुंटे, सेवनलाल राठौर, शरद काथले, सुरेन्द्र कुमार कंवर, गिरधारी लाल यादव, बीपी सूर्यवंशी के साथ संगठन के समस्त पदाधिकारी व अनेक शिक्षक साथी बैठक में सम्मिलित होकर हड़ताल में शत् प्रतिशत शामिल होने का निर्णय लिया। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त जिलाध्यक्ष मानसिंह राठिया ने किया।

Spread the word