December 25, 2024

थाना स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

कोरबा। शहर के सबसे पुराने व निगम के वार्ड क्रमांक 6 में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला (थाना स्कूल) में पार्षद व कांग्रेस नेता धरम निर्मले सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में वर्ष 2023-24 का प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया।
पार्षद धरम निर्मले ने कहा कि शिक्षा राज्य शासन की प्राथमिकता में है, इसलिए प्रवेश उत्सव मना रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत ही सराहनीय कार्य हुए हैं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। आत्मानन्द स्कूल इसका श्रेष्ठ उदाहरण है। नगर के प्रतिष्ठित नागिक व युवा व्यवसायी विशाल जायसवाल ने कहा स्कूल शिक्षा का मंदिर है। यहां प्रवेश लेकर सभी शिक्षित हों। कोशिश की जानी चाहिए कि शत प्रतिशत बच्चों का प्रवेश हो। कांग्रेस नेता विमल थवाईत, बाबा खान, अशोक श्रीवास ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावकों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Spread the word