December 25, 2024

प्रतिभा सम्मान योजना में शिक्षा मंत्री से पुरस्कृत हुआ शुभम साहू

कोरबा। राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना के तहत ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से सभी निजी व शासकीय विद्यालयों में परीक्षा आयोजित कर मेधावी छात्रों का चयन किया जाता है। इसके तहत मार्च माह में परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसकी जिला स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा 2022 में चयनित उम्मीदवारों की राज्य स्तरीय जिलावार मेधावी सूची जारी की गई। इसमें खरमोरा निवासी नरेन्द्र साहू के पुत्र शुभम साहू ने भी 48 अंकों से मेधावी सूची में स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है। शुभम साहू डीएव्ही कुसमुंडा में कक्षा 7वीं का छात्र है। पिछले दिनों प्रदेश के शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सभी चयनित बच्चों को सम्मानित व पुरस्कृत किया। कोरबा जिला से शुभम साहू सहित 11 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। समस्त विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं गुरुजनों व परिजनों ने दी है।

Spread the word