December 27, 2024

बैजनाथ धाम देवघर पहुंचा जत्था, चढ़ाया जल

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार एवं बोल बम कांवरिया संघ का जत्था सातवें वर्ष सावन मास के प्रारंभ होने के अवसर पर बैजनाथ धाम देवघर के लिए रवाना हुआ था। सुल्तानगंज से कांवर में जल लेकर नंगे पांव 120 किलोमीटर पैदल कर कांवर यात्रा करते हुए बाबा की नगरी देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम में शुक्रवार को बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किए। जत्थे में मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, दुर्गेश डिक्सेना, पंकज धुरवा, राजू गुप्ता, रमेश राठौर, प्रताप कंवर, बजरंग यादव, विक्की जायसवाल, बिटटु धुरवा, सूर्या यादव, सिद्धार्थ यादव, परमेश्वर निर्मलकर, अमित गुप्ता, रविंद्र गुप्ता शामिल हैं।

Spread the word