December 27, 2024

आइडिया व जियो के कमजोर सर्विस से अधिकांश उपभोक्ता खासे परेशान

0 टावर से आधा किमी दूर तक नेटवर्क नहीं, कैसे चलेगा आधुनिक युग का काम
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
आज के आधुनिक जीवन में जहां लोग एक-दूसरे से दूर रह कर भी मोबाइल, एंटरनेट, फेसबुक, वाटसअप के जरिए जुड़े हुए हैं। साथ ही घर बैठे बड़े से बड़े काम लेन-देन भी आसान हो गया है, लेकिन हरदीबाजार में लगे आइडिया व जियो के टावर से नेटवर्क सही नहीं होने से उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ गई है। लोगों से सही संपर्क नहीं होने से बातचीत भी नहीं हो पा रही है।
बता दें कि हरदीबाजार में आइडिया व जियो के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गांधी नगर में मोबाइल कंपनियों ने टावर तो लगा दिया गया है, किंतु सही सर्विस नहीं मिलने से यहां के उपभोक्ता खासे परेशान हैं। गांधी नगर से आधा किलोमीटर दूर पुराना दीपका रोड व उतरदा रोड में निवास करने वाले आइडिया व जियो सिमधारकों को काफी दिनों से असुविधा हो रही है। इसका खमियाजा संबंधित कंपनियों के उपभोक्ताओं भुगतना पड़ रहा है। घर से न बात हो पा रही है न तो सही नेटवर्क मिल पा रहा है। ऐसे में हरदीबाजार गांधी नगर में लगे संबंधित मोबाइल टावर सफेद हाथी प्रतीत हो रहा है। संबंधित कंपनियों के संचालकों को इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए त्वरित निराकरण करने की आवश्यकता है, जिससे आइडिया व जियो सिम उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।

Spread the word