March 22, 2025

ऑटो गैरेज में घुसा कोबरा, दहशत में रहे कर्मी

कोरबा। जिले के कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत में ग्राम धवईपुर नवापारा में एक ऑटो गैरेज में लगभग 5 फीट का कोबरा सांप घुस गया। दुकान संचालक व कर्मचारी सांप के घुसने से भयभीत हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल ग्राम डुडगा निवासी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम के स्नेक केचर केशव जायसवाल को सूचित किया। मौके पर पहुंच केशव ने भीड़ को दूर किया और रेस्क्यू शुरू किया। ऑटो गैरेज में जगह कम होने से सावधानी में चूक न हो उसके लिए बड़ी सूझबूझ से गुस्सैल कोबरा को बाहर निकाला और डिब्बे में बंद किया, तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लेते हुए स्नेक केचर केशव जायसवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। फिर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Spread the word