इंदिरा विहार में विद्युत व्यवस्था लचर, सुधार की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
कोरबा। बिजली व्यवस्था से इंदिरा विहार कॉलोनी टीपी नगर के लोग परेशान हैं। कभी भी बिजली का बंद होना, मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति करने से लोगों में नाराजगी है। साथ ही कॉलोनी में जहां तहां ट्रांसफॉर्मर, डीपी बॉक्स खुले पड़े हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इन सब समस्याओं को लेकर बुधवार को इंदिरा विकास समिति की बैठक की, जिसमें विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान करने की मांग करने का निर्णय लिया था।
इसके तहत इंदिरा विकास विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल तुलसीनगर जोन के अधीक्षण यंत्री, सिटी डिवीजन तुलसीनगर के कार्यपालन यंत्री, सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि 40-45 दिन से लगातार किसी भी समय बिजली बंद कर दी जाती है। रखरखाव के नाम से प्रतिदिन 3 से 4 घंटे किसी भी समय विद्युत बंद होने के कारण कॉलोनीवासी परेशान हो चुके हैं। कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर, डीपी बॉक्स, केबल व तार अव्यवस्थित ढंग से पड़े हैं, जिससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है। कई स्थान पर बॉक्स व ट्रांसफॉर्मर में सार्ट सर्किट हो रहा है व बॉक्स खुले पड़े हैं जिन्हें तत्काल व्यवस्थित किया जाए। मांग पत्र में जिन कामों को गंभीरता से कराने की जरूरत है, उसका उल्लेख करते हुए शीघ्र करने कहा गया है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इंदिरा विहार विकास समिति के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, सचिव तुषार अग्रवाल ने किया। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद रितु चौरसिया, योगेश जैन, जगदीश श्रीवास आदि शामिल थे।