December 25, 2024

सीवीओ ने लिया गेवरा दीपका खदान का जायजा

कोरबा। जिले में संचालित एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं से सर्वाधिक कोयला का उत्पादन होता है। बारिश में कोयला उत्पादन पर असर होता है। डिस्पैच में भी बाधा आती है, जिसे लेकर एसईसीएल के अधिकारी लगातार मेगा परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसईसीएल सीवीओ जयंत कुमार खमारी ने विजिलेंस टीम के साथ गेवरा और दीपका क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने गेवरा खदान का दौरा किया। तदुपरांत गेवरा और दीपका के अधिकारियों के साथ निवारक सतर्कता पर एक इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया। दौरे पर महाप्रबंधक विजिलेंस प्रकाश चंद्र एवं गेवरा एवं दीपका महाप्रबंधक एसके मोहंती के साथ रहे।

Spread the word