December 25, 2024

कीचड़ भरे मार्ग में आने-जाने की मजबूरी

कोरबा। करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत तरदा बजरंग जंगलपारा मोहल्ला में ग्रामीणों को कीचड़ भरे सड़क से आवागमन को मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश पूर्व सड़क मरम्मत का कार्य नहीं कराए जाने के कारण बरजंग मोहल्ला से मुख्य मार्ग की हालत बदतर हो गई है। बारिश के कारण कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। कहीं-कहीं तो घुटनों तक पानी भरा और कीचड़ नजर आता है।
तरदा ग्राम के आश्रित मोहल्ला बजरंग (जंगलपारा) से मुख्य मार्ग तक करीब 500 मीटर तक रास्ता कीचड़ में तब्दील है। रास्ते में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं व पूरे सड़क गड्ढे में तब्दील कारण यहां कीचड़ पसरा है। इसके कारण लोगों को मार्ग से निकलने में काफी परेशानी हो रही है। इसके बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इसी सड़क से होकर 100 से ज्यादा घरों की बस्ती के ग्रामीणों को आए दिन शासकीय कामकाज व बच्चों को स्कूल व अन्य स्थानों पर आना-जाना पड़ता है। अगर पंचायत इस ओर ध्यान देती और समय से पहले रोड पर गड्ढों की भराई हो जाती तो आज यह स्थिति नहीं होती। इसी रास्ता का उपयोग सभी मोहल्लेवासी करते हैं।

Spread the word