December 23, 2024

डेली निड्स दुकान से चोरों ने पार किया हजारों का सामान

कोरबा। बीती रात अज्ञात चोरों ने कोसाबाड़ी स्थित भवानी डेली नीड्स दुकान को अपना निशाना बनाते हुए हजारों रुपये कीमती सामानों की चोरी कर ली। दुकान संचालक की रिपोर्ट के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसाबाड़ी चौक में शिवशंकर निर्मलकर पिछले 2 साल से भवानी डेली नीड्स में दुकान का संचालन करते आ रहा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने डेली नीड्स दुकान की सीट को काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने पान मसाला सहित नकदी रकम की चोरी कर ली। रविवार सुबह जब शिवशंकर दुकान खोलने पहुंचा, तो उसे घटना के बारे में जानकारी हुई। बिना देरी किए उसने घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the word