December 23, 2024

गौ हत्या और गौ मांस बिक्री के खिलाफ सनातन संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

0 कृत्य में संलिप्त लोगों पर तत्काल व कठोर कार्रवाई की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कोरबा।
जिले में गौ हत्या और गौ मांस बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई। सुभाष चौक निहारिका में प्रदर्शन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्रवाई व गौवंश के संरक्षण हेतु व्यापक कदम उठाने को लेकर कलेक्टर के नाम कोरबा तहसीलदार मुकेश देवांगन को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि पिछले दिनों हिंदू समाज के जागरूक नागरिकों ने मोतीसागर पारा और इमलीडुग्गु में गौ हत्या करने एवं गौ मांस बिक्री करने वाले लोगों और स्थान संबंधी जानकारी का पता लगाकर प्रशासन को सूचना दी थी। उस स्थान पर भारी मात्रा में गौ माता की हड्डियों के अवशेष और फ्रीजर में रखा हुआ गौ मांस भी बरामद हुआ था, परंतु अभी तक दोषी लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिले के वनांचल क्षेत्रों से होते हुए सैकड़ों की संख्या में गायों की रात्रि में तस्करी की जाती है, किन्तु किसी थाना ने स्वयं से आज पर्यंत कोई कार्रवाई नहीं की है। इन घटनाओं से गौभक्त समाज उद्वेलित है। गौहत्या और गौ तस्करी के षडयंत्र के पीछे जो भी असामाजिक तत्व हैं, उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही इसकी समुचित रोकथाम हेतु जिले की सभी तहसीलों, विकासखंडों व गांवों में गौवंश की हत्या तथा गौ तस्करी निषेध की सूचनाएं तथा इसमें लिप्त पाए जाने वाले लोगों पर होने वाले दंड प्रावधान को प्रकाशित किया जाए तथा मुनादी कराई जाए। प्रदर्शन में सनातन संघर्ष समिति सहित हिंदुवादी संगठनों के सदस्य शामिल हुए।

Spread the word