October 5, 2024

पहले सोमवार मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़, किया गया जलाभिषेक

0 शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव
कोरबा।
श्रावण मास के पहले सोमवार कनकेश्वर, पाली सहित अन्य शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। बड़ी संख्या में भक्त मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचते रहे। हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से पूरा इलाका गूंजता रहा।
इस साल दो माह तक चलने वाले श्रावण मास में आठ सोमवार का संयोग बन रहा है। 10 जुलाई को पड़े पहले श्रावण सोमवार की पूर्व संध्या पर शिव मंदिरों की आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई थी। श्रद्धालु कतार में लगकर जलाभिषेक कर सकें इसकी व्यवस्था की गई थी। शिव मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त में पुजारियों के सानिध्य में शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। इसके पश्चात श्रद्धालु सुबह से दोपहर तक जलाभिषेक करते रहे। मंदिर का पट बंद करके अलग-अलग शिव मंदिरों में विविध रूपों में श्रृंगार किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने श्रृंगार दर्शन का लाभ लिया। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 19 साल बाद श्रावण मास में पुरुषोत्तम मास का संयोग बनने से इस साल श्रावण महीना 59 दिन तक रहेगा। दो महीने का श्रावण होने से आठ सोमवार का संयोग बन रहा है। इस बार 19 साल बाद इस प्रकार का यह संयोग पड़ रहा है, जो कि बेहद शुभ है। इस माह में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार श्रद्धालुओं के लिए बहुत अधिक खास होते हैं। शिव भक्तों की सावन सोमवार में की गई पूजा अर्चना कभी विफल नहीं जाती। आठों सोमवार पर शिवलिंग का रुद्राभिषेक और मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। सावन के पहले सोमवार का बहुत ही खास महत्व होता है। कहते हैं कि आज के दिन जो भी सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करता है, भगवान उसकी सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

Spread the word