October 5, 2024

अधिग्रहित जमीन पर एसईसीएल में कर रहा फर्जी नौकरी, पीड़ित लगा रहा रोजगार पाने चक्कर

कोरबा। एसईसीएल में अधिग्रहित जमीन के एवज में फर्जी ढंग से नौकरी हासिल किए जाने का मामला सामने आया है। गेवरा परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि पर कोई दूसरा व्यक्ति नौकरी कर रहा है, जिसका नियोजन अभी कुसमुंडा क्षेत्र में है। दीगर प्रांत के निवासी द्वारा फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने की शिकायत की गई है। मामले में छानबीन भी शुरू कर दी गई है।
हरदीबाजार तहसील अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी राजेश कुमार जायसवाल पिता उदयनारायण ने बताया कि उसके पिता उदयनारायण सहित परिजन बालकृष्ण पिता सालिकराम, मि_ूलाल, परमात्मा प्रसाद पिता रामस्वरूप के नाम पर ग्राम चैनपुर में पुश्तैनी कास्तकारी जमीन खसरा नंबर 374/1, 459/2, 554 की कुल 1.25 एकड़ भूमि थी। कोयला उत्खनन के लिए गेवरा परियोजना ने वर्ष 1986 में भूमि अधिग्रहण किया। उस समय पीड़ित व उसके अन्य परिजन नाबालिग थे, जिसके कारण रोजगार हेतु नामांकन जमा नहीं किया गया। पिछले वर्ष से वह दीपका मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में जमीन के एवज में रोजगार के लिए भटक रहा है, जिसे घुमाया जा रहा है। इस बीच बताया गया कि उक्त भूमि के एवज में मनोज कुमार को नौकरी दिया गया है, जो कुसमुंडा क्षेत्र में नौकरी कर रहा है। राजेश कुमार ने बताया कि मनोज कुमार बिहार राज्य का रहने वाला है, जबकि पीड़ित के पिता व अन्य सह खातेदारों ने कभी भी किसी व्यक्ति को रोजगार के लिए नामांकित नहीं किया और न ही परिवार के सदस्यों से कोई सहमति ली गई है। फर्जी और कूटरचनापूर्वक हासिल की गई नौकरी को खत्म करते हुए मनोज कुमार के विरूद्ध बर्खास्तगी एवं दंडात्मक कार्रवाई कर भू-स्वामी के वारिसों को अन्य सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया गया है।

Spread the word