December 23, 2024

अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के सचिव शीतल निकुंज के आदेशानुसार अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में पहुंच कर जनसंख्या नियंत्रण के उपाय बताए। साथ ही समय-समय पर आयोजित होने वाले लोक अदालत की जानकारी दी गई। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में पीएलवी घनश्याम श्रीवास व रामशरण राठौर थाना दीपका ने जानकारी दी। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एएन कंवर, डॉ. युधेश सांडे, डॉ. टिकेंद्र वर्मा सहित अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी व उपचार के लिए आए मरीज उपस्थित रहे।

Spread the word