December 27, 2024

विद्यानगर मुक्तिधाम में युवाओं ने किया पौधरोपण

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने खास पहल की है। वर्षा ऋतु में लोगों को पौधे लगाने जागरूक करने के साथ उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। हर दिन पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बीते दिनों कुसमुंडा थाने में लगभग 200 पौधे रोपे गए, वहीं सावन के पहले सोमवार कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर के विद्यानगर मुक्तिधाम में खाली पड़े हिस्सों में भी युवाओं ने अनेक पौधे लगाए। रोपे गए पौधों में न सिर्फ छायादार बल्कि फलदार पौधे भी शामिल हैं। विद्यानगर स्थित इस मुक्तिधाम के नवनिर्माण के समय से ही क्षेत्र के पार्षद के नेतृत्व में युवाओं ने यहां पौधारोपण किया था। आज यह पौधे काफी बड़े हो गए हैं। न सिर्फ मुक्तिधाम को छाया प्रदान कर रहे हैं, बल्कि आसपास के इलाकों में भी साफ सुथरी हवा प्रदान रहे हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं के साथ कुसमुंडा इंटक के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे। आने वाले कुछ दिनों में कुसमुंडा क्षेत्र के रिक्त पड़े तमाम इलाकों में पौधारोपण कार्यक्रम का संकल्प लिया गया है। युवाओं ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण व गर्मी को देखते हुए कम से कम 1 पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए।

Spread the word