December 23, 2024

सातगढ़ कंवर समाज गौरव सम्मान से 18 प्रतिभावान छात्र-छात्राएं सम्मानित

0 मुख्य अतिथि रहे कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने प्रदान किया प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
सातगढ़ कंवर समाज युवा समिति कोरबा, बिलासपुर, गौरेला, पेंड्रा मरवाही की ओर से संयुक्त रूप से गौरव सम्मान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय भवन सातगढ़ कंवर समाज महेशपुर कटघोरा में आयोजित समारोह में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में आर्थिक परिवारिक परिस्थितियों के अभाव के साथ भी बहुत अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए, साथ ही नीट और जेईई जैसे परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए उनका सम्मान किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा पुरुषोत्तम कंवर रहे। उन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कंवर समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में कक्षा दसवीं से आकांक्षा कंवर 94 प्रतिशत, मुकेश कंवर 90.2, शालिनी कंवर 85.33, ख़ुशबू कंवर 85.5, आदित्य पैकरा 89.66, राहुलदेव कंवर 88, अनुराधा कंवर 84.4, रंजीता पैकरा 86, आस्था कंवर 90.2, नंदिनी पैकरा 84.16, दुर्गेश पैकरा 87.4 एवं कक्षा बारहवीं से रमन कंवर 94.2, राहुल कंवर 94.4, दुर्गेश नंदिनी 86.6, सूरजदीप कंवर 85.2, गौरव कंवर 90.4 प्रतिशत के अलावा नीट 2023 में सफल अरुणा कंवर, चंचल पैकरा, जेईई 2023 गौरव कंवर शामिल हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल कंवर सातगढ़ कंवर समाज, गणराज सिंह कंवर जिला पंचायत सभापति, लता मुकेश कंवर जनपद अध्यक्ष कटघोरा, कंवर कल्याण संघ अध्यक्ष जवाहर पैकरा, नवचेतना संघ अध्यक्ष महेंद्र कंवर उपस्थित रहे। सातगढ़ कंवर समाज कोरबा, बिलासपुर, पेंड्रा, गौरेला, मरवाही के विशाल प्रबुद्ध सगा समाज की उपस्थिति में कटघोरा विधायक कंवर के हाथों से जरूरतमंद पांच विद्यर्थियों को टैबलेट से सम्मनित किया गया। साथ ही सभी अन्य विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के अतिरिक्त साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक शिक्षा, आदिवासी समाज इतिहास एवं उत्पत्ति की जानकारी प्रशिक्षण युवा समिति की ओर से दिया गया। कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन जैसे व्यवासियक कृषि को प्रेरित करने जानकारी दी गई। यूनिफार्म सिविल कोड एवं आरक्षण के संबंध में भी जानकरी समाज एवं संगठन के संबंध सातगढ़ कंवर युवा समिति कोरबा बिलासपुर गौरेला पेंड्रा मरवाही की ओर से लोगों को जागरूक किया गया।

Spread the word