डिस्ट्रिक्ट साउंड एंड लाइट ऑनर एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
कोरबा। होटल हरिमंगलम में डिस्ट्रिक्ट साउंड एंड लाइट ऑनर एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह हुआ। इसमें जिले के लगभग 200 साउंड और डीजे संचालक सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के तैल चित्र में माल्यार्पण के साथ हुई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। बैठक में साउंड जगत से जुड़ी समस्याओं व निदान पर चर्चा हुई। नए सदस्यों का स्वागत, सामूहिक परिचय, वार्षिक आय-व्यय का विवरण दिया गया। संरक्षकों ने कार्य से जुड़े सावधानियों के संबंध में बताया। आने वाले समय में धार्मिक कार्यक्रमों व शादी बारात में जो डीजे लगता है, उस पर कुछ दिशा निर्देश दिये गये। संचालक 6 टाप और 6 ड्यूल बॉक्स से ज्यादा साउंड गाड़ी में नहीं लगा सकते। गाड़ी से स्पीकर की हाइट 10 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। स्पीकर के ऊपर कोई भी बैठा नहीं होना चाहिए। गाड़ी के डाला से बाहर स्पीकर नहीं निकालना चाहिए। अंत में सामूहिक भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। बैठक में अध्यक्ष श्याम सिंह, सचिव सुनील चौहान, कोषाध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।