November 21, 2024

कटघोरा विधायक और जिपं अध्यक्ष के क्षेत्र में जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने को मजबूर बच्चे

0 सरपंच सहित ग्रामीणों ने नवीन भवन स्वीकृत करने कलेक्टर से लगाई गुहार
कोरबा।
कटघोरा विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के क्षेत्र के बच्चे जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। खस्ताहाल भवन में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आलम यह है कि अभिभावक भी अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कतराने लगे हैं। सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर नवीन शाला भवन स्वीकृत करने कलेक्टर से गुहार लगाई है।
कटघोरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम कसरेंगा में प्राथमिक और माध्यमिक शाला संचालित होती है। दोनों ही स्कूल भवन जर्जर हालत में है। स्कूल की खिड़की उखड़ चुकी है, दरवाजे नहीं है। छज्जा कभी भी गिर सकता है। ऐसी स्थिति में बच्चे पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। बारिश के दिनों में खतरा और भी बढ़ गया है। खास बात यह है कि ग्राम कसरेंगा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेसी विधायक पुरुषोत्तम कंवर के क्षेत्र में ही स्कूल की इस तरह स्थिति है। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर का भी क्षेत्र से वास्ता है। इसके बावजूद नौनिहालों को खतरे के बीच अपना भविष्य गढ़ने मजबूर होना पड़ रहा है। शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ऊपर से छज्जा गिर रहा है, जिससे कभी भी जनहानि हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के शिक्षक का साफ कहना है कि माता-पिता अपनी जिम्मेदारी पर बच्चों को स्कूल भेजें। अब कलेक्टर तक उनकी फरियाद पहुंच गई है। देखना होगा कि प्रशासन बच्चों को राहत देने क्या पहल करता है।

Spread the word