December 23, 2024

बालको में 16 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा हरेली उत्सव

कोरबा। इस वर्ष भी रामलीला मैदान बालकोनगर में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक एवं प्रथम त्योहार हरेली की पूर्व संध्या 16 जुलाई रविवार को समस्त बालकोवासियों के परस्पर सहयोग तथा सार्वजनिक हरेली आयोजन समिति बालकोनगर के तत्वावधान में विशाल हरेली उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ महतारी व कृषि औजारों के पूजन के अलावा पारंपरिक खेलकूद, लोकनृत्य व छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे।
दोपहर 2 बजे से आयोजित इस भव्य उत्सव में देव स्थल दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सेक्टर-5 से कृषि औजारों की झांकी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की चित्र के साथ कार्यक्रम स्थल तक कर्मा दल की अगुवाई में यात्रा सम्पन्न की जायेगी। कार्यक्रम स्थल में पूजन अर्चन के बाद पारंपरिक लोक खेल नारियल फेंक, गेड़ी दौड़ एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जबकि मंच पर नीलिमा एवं साथी की राजकीय गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम आरंभ किया जावेगा। तदुपरांत बालको परिक्षेत्र के प्रतिभावान बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। समस्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करने के उपरांत शाम 6.30 बजे से सुप्रसिद्ध लोक कलाकार सूरज श्रीवास एवं लक्ष्मी करियारे संचालित सोनहा सुरता सांस्कृतिक लोक कला मंच, जांजगीर द्वारा छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों के रंगों में पिरोया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। समिति के सदस्यों ने सार्वजनिक सहयोग से लोक पर्व हरेली को बालको में निवासरत सर्व समाज के लोगों से सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित हो धूमधाम से मनाने हेतु निवेदन किया है।
हरेली उत्सव के दौरान आयोजित खेलकूद गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1101 रुपये, द्वितीय 801 एवं तृतीय पुरस्कार 501 रुपये व प्रशस्ति पत्र तथा मटकी फोड़ एवं नारियल फेंक दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार 801 रुपये, द्वितीय 501 एवं तृतीय पुरस्कार 301 रुपये व प्रशस्ति पत्र होगा। वहीं गेड़ी दौड़ में प्रवेश शुल्क 50 रुपये तथा मटकी फोड़ व नारियल फेंक में 20 रुपये समिति की ओर से निर्धारित किया गया है।

Spread the word