December 23, 2024

आयुर्वेद के परीक्षा परिणामों में कोरबा की संजना शर्मा ने मारी बाजी

0 मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के परीक्षा परिणाम घोषित
कोरबा।
सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा में पदस्थ संजय शर्मा, माता पूनम शर्मा की होनहार सुपुत्री संजना शर्मा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के समस्त शासकीय एवं निजी आयुर्वेद महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित हुए, जिसमें मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भोपाल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
यूनिवर्सिटी के टॉप 10 छात्र-छात्राओं में कोरबा के संजना शर्मा ने 85.2 फीसदी अंक प्राप्त कर कॉलेज में छठवां और पूरे यूनिवर्सिटी में 10वां रैंक हासिल किया है। मानसरोवर कॉलेज के 6 छात्रों ने टॉप 10 में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। संजना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने गुरुजनों को दिया है।

Spread the word