December 23, 2024

वित्तीय अनियमितता के आरोप में रजगामार की सरपंच निलंबित

0 रजगामार चौकी में दर्ज है मामला
कोरबा।
डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कोरबा जिले के कोरबा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले रजगामार ग्राम पंचायत की सरपंच रामूला राठिया को निलंबित कर दिया गया है। अनुशंसा और अनुमोदन के पश्चात निलंबन की यह कार्रवाई की गई है। इसके पूर्व लगातार लगते आरोपों और शिकायतों के बीच जिला प्रशासन ने आरोपों की जांच कराई थी। जांच- पड़ताल में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। रामूला राठिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की गई।
एक करोड़ 56 लाख 79 रुपये की वित्तीय अनियमितता के मामले में रामूला राठिया को सरपंच पद से निलंबित किये जाने की अनुशंसा सहित प्रकरण अनुविभागीय दंडाधिकारी कोरबा ने कलेक्टर की ओर प्रेषित किया। कलेक्टर ने सरपंच को निलंबित किये जाने हेतु अनुमोदन के आधार पर रमूला राठिया को निलंबित किया है। इस निलंबन के बाद अब ग्राम पंचायत रजगामार में स्थानापन्न सरपंच (कार्यवाहक सरपंच) नियुक्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस संबंध में कोरबा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि रजगामार ग्राम पंचायत आदिवासी वर्ग महिला के लिए आरक्षित है, इस लिहाज से यहां स्थानापन्न सरपंच के रूप में आदिवासी वर्ग से ही तलाश पूरी करनी होगी। दूसरी तरफ सरपंच रामूला राठिया ने अपने विरुद्ध की गई कार्रवाई, दर्ज कराई गई एफआईआर के विरुद्ध उच्च न्यायालय में प्रकरण लाया है। उच्च न्यायालय में उक्त प्रकरण विचाराधीन है और इस बीच सरपंच के निलंबन की कार्रवाई से ग्राम पंचायत रजगामार में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

Spread the word